12th Chemistry Objective Question Chapter 1 Q.1. किसी फलक केन्द्रित घनीय जालक में एक एकक कोष्ठिक कितने फलकों द्वारा समान रूप से सहभाजित होती है ? Q.2. निम्नलिखित में कौन-से जोड़े में क्रमशः चतुष्फलकीय वॉयड और अष्टफलकीय वॉयड होता है ? Q.3. निम्नलिखित में कौन बेरवादार ठोस है ? Q.4. bcc इकाई सेल में मुक्त खाली जगह का प्रतिशत है– Q.5 निम्नलिखित में कौन ऑक्साइड धातु की तरह विद्युतीय गुण दर्शाता है ? Q.6. LiCl, NaCl और KCI के विलयन का अनन्त तनुता पर समतुल्यांक सुचालकता का सही क्रम है – Q.7. (Na20) में सोडियम की कीआर्डिनेशन संख्या कितनी है ? Q.8. किस अणु का द्विध्रुव आघूर्ण शून्य है ? Q.9. अन्तः केन्द्रित घनीय एकक कोष्ठिका में मुक्त दिक्स्थान की प्रतिशतता है : Q.10. Fe3O4 ठोस होता है – Q.11. क्षारकीय धातु हैलाइडों के रंगीन होने की सामान्य कारण है : Q.12. सोडियम क्लोराइड की संरचना होती है – Q.13. एवोग्रडो संख्या (N) बराबर है – Q.14. निम्नलिखित एनीसोट्रॉपी (Anisotropy) दर्शाता है– Q.15. इनमें कौन क्रिस्टलीय ठोस का गुण नहीं है – Q.16. सर्वाधिक फेरोमैगनेटिज्म (Ferromagnetism) पाया जाता है – Q.17. वह पदार्थ जिसका OK पर शून्य प्रतिरोध होता है – Q.18. अंतःकेन्द्रित (Body centred) परमाणु की कोआर्डिनेशन संख्या (coordination number) होती है – Q.19. निम्नलिखित एनीसोट्रॉपी (Anisotropy) दर्शाता है– Q.20. वह पदार्थ जिसका OK पर शून्य प्रतिरोध होता है– Q.21. शुद्ध सिलिकॉन को फास्फोरस से डोप करने से – Q.22. फेरोमैगनेटिक (Ferromagnetic) है। Q.23. फ्रेंकल तथा शॉट्की दोनों दोष होते हैं – Q.24. सर्वाधिक क्लोज पैकिंग किस क्रिस्टलीय जालक रचना में होती है – Q.25. किस यूनिट सेल में परमाणुओं की संख्या सबसे अधिक होती है। Q.26. Mgo की संरचना NaCIकी तरह होती है।Mgका कोऑर्डिनेसनसंख्या (Coordination number) है। Q.27. ग्रेफाइट है ? Q.28. क्रिस्टलीय ठोस में शॉट्की दोष (Schottky defect) पाया जाता है जब ? Q.29. धातु आयन के रंगीन ज्वाला लौ का कारण है – Q.30. फलक केन्द्रित क्रिस्टलीय ठोस के प्रत्येक यूनिट सेल में परमाणुओं की संख्या होती – Q.31. अणुचुम्बकीय यौगिक (Paramagnetic compound) में इलेक्ट्रॉन होते हैं: Q.32. फलक केन्द्रित यूनिट सेल का एक यूनिट, दूसरे यूनिट सेल के कितने संख्या से बराबर-बराबर साझा करते हैं ? Q.33. Transistor बनाने के लिए सामान्यतः निम्न तत्वों का उपयोग किया जाता है: Q.34. ठोस क्षारीय धातु के हैलाइड का रंगीन दिखने का कारण है – Q.35. ऊष्मा और विद्युत का अच्छा चालक है – Q.36. निम्नलिखित में किस तत्त्व से सिलिकॉन (Si) को मिश्रित करने (doping) से p-प्रकार Q.37. किसी आयनिक ठोस की सम्भावित संरचना टेट्राहेड्राल होगी यदि इसके का मान होगा – Q.38. किसी घनीय क्लोज पैकिंग संरचना (cubicclosepacked structure) के प्रति परमाण में अष्टफलकीय रिक्ति (octahedral voids) की संख्या है : Q.39. CsCI के लिए r+/r – = 093 है तो इसकी सम्भावित संरचना है – Q.40. हीरा के एक यूनिट सेल में कार्बन परमाणुओं की संख्या है- Q.41. कमरे के तापक्रम पर सोडियम धातु की bcc संरचना में किनारे की लम्बाई a=4.29 Å है। सोडियम परमाणु की त्रिज्या है। Q.42. क्रिस्टलीय दोष के लिए निम्न कथन सही है। Q.43. एक धातु का रवाकरण हेक्सागोनल क्लोज पैक (hep) संरचना में होता है, तो धातु की कॉर्डिनेशन संख्या है– Q.44. bcc जालक (lattice) एकक कोष्ठिका (unit cel) में रिक्त स्थान है। Q.45. यदि K+ तथा F- की त्रिज्या क्रमशः 133 Pm तथा 136 Pm हो तो KF में K+तथा F के बीच की दूरी होगी – Q.46. जो धातु हेक्सागोनल क्लोज पैक्ड संरचना का रवा बनाता है, उसकी सहसंयोजन संख्या (कोऑर्डिनेशन संख्या) होगी- Q.47. ccp संरचना तथा bcc संरचना में मुक्त या अनाध्यासित दिकस्थान (free space) के प्रतिशत क्रमशः हैं। Q.48. Mgo की संरचना NaCIकी तरह होती है।Mgका कोऑर्डिनेसनसंख्या (Coordination number) है। Q.49. टेट्राहेड्रॉल (Tetrahedral) आकृति के लिए त्रिज्या अनुपात है – Q.50. निम्नलिखित में कौन अक्रिस्टलीय ठोस पदार्थ है ? Q.51. एक आयनिक यौगिक में ‘A’ ion इकाई सेल के घन के कोणों पर है तथा ‘B’ion फलकों के केन्द्रों पर है, इस यौगिक का सरलतम सूत्र होगा। Q.52. निम्नलिखित में कौन प्रतिचुंबकीय है ? Q.53. निम्नलिखित में से बेरवादार ठोस कौन-सा है ? Q.54. एक धातु जिसकी बनावट हेक्सागोनल क्लोज पैक्ड आकृति है उसकी समन्वयन संख्या होती है? Q.55. घनाकार क्रिस्टल में ब्रेबेस जालकों की संख्या होती है – Q.56. सदृश परमाणु वाले एक फलक केन्द्रित घनाकार इकाई सेल में चतुष्फलक रिक्तियों की संख्या है – Q.57. निम्नलिखित में कौन-सा गुण क्रिस्टलीय ठोस पदार्थ का नहीं है ? Q.58. उस आयनिक यौगिक की चतुष्फलकीय आकृति होती है जिसमें r+/r – का मान निम्नलिखित में किसके बराबर होता है ? Q.59. फलक केन्द्रित इकाई सेल में चतुष्फलकीय रिक्तियों की कुल संख्या होती है – Q.60. धनायन अन्तराकाश स्थान में उपस्थित हो जाते हैं– Q.61. शॉट्की दोष (Schottky defect) पाया जाता है– Q.62. पारा (Mercury) का प्रतिरोध (resistance) शून्य हो जाता है – Q.63. BCC संरचना में केन्द्र में अवस्थित परमाणु निम्न यूनिट सेल से साझा करता है। Q.64. सोलर सेल में उपयोग किए जाने वाले पदार्थ में होता है – Q.65. कैलसियम फ्लोराइड (CaF2) के संरचना में धनायन तथा ऋणायन का कोआर्डिनेशन संख्या (Coordination number) क्रमशः होता है। Q.66. सहसंयोजक (covalent) ठोस है – Q.67. आयोडिन है – Q.68. किस यूनिट सेल के लिए ∝ = β = 90°, a=b≠c Q.69. ट्राइक्लीनिक (Triclinic) क्रिस्टल का अक्षीय कोण होता है : Q.70. ठोस AICL, में AIकी Coordination number होती है – मेरे प्यारे साथी आज के इस आर्टिकल में मैं आपको 12वीं कक्षा में पूछे जाने वाले ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन उपलब्ध करवाया हूं आप से रिक्वेस्ट है कि आप इस ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन को जरूर एक बार पढ़ें। अतः आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हमें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आप इस आर्टिकल को लाइक शेयर एवं एक प्यारा सा कमेंट जरुर करेंगे धन्यवाद! |