PM Kisan New Beneficiary List: पीएम किसान योजना की नई बेनिफिशियरी लिस्ट जारी, यहाँ से नाम चेक करें
Update On : 18-06-2024
भारत सरकार द्वारा फ़रवरी 2019 से किसान सम्मान निधि योजना संचालित की जा रही है , इस योजना के तहत देश के लघु और सीमांत किसानों को प्रति वर्ष 3 किश्तों के माध्यम से 6000 रुपए की आर्थिक मदत दी जा रही है. तो अगर आपने भी इस योजना के लिए आवेदन किया है और अभी तक आपको इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है तो पीएम किसान लाभार्थी सूची को देखने की ज़रूरत है
इस लिस्ट के माध्यम से आप अपना नाम , योजना का स्टेटस और अभी तक आपको लाभ क्यों नहीं मिला , कब तक इस योजना के तहत लाभ मिलेगा सभी जानकारी इस लिस्ट के माध्यम से बताई गई है. PM Kisan New Beneficiary List के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अब तक सोलह किस्तें जारी की जा चुकी है। आपको बता दें कि जल्द ही 17 वी किस्त जारी किए जाने की संभावना है।
PM Kisan New Beneficiary List
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, देश के किसानों के लिए यह बेहद ही लाभकारी योजना है. इस योजना के माध्यम से देश के सभी लघु और सीमांत किसानों को प्रति वर्ष 6000 रुपए की आर्थिक मदद दी जा रही है. साल के हर 4 महीने में किसानों के बैंक खाते में 2000 रूपए सरकार के द्वारा भेजे जाते है. किसानों को प्रति वर्ष 3 किश्तों के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है. इस योजना का शुभारम्भ 24 फ़रवरी 2019 को किया गया था और यह योजना किसानों को लाभ देने के उदेश्य से निरंतर संचालित है. केंद्र सरकार के द्वारा सभी किसानों को तीन किस्तों में साल भर में डायरेक्ट बेनीफिट्स ट्रांसफ़र सेवा (DBT) के माध्यम से प्रदान की जाती है
अभी तक सरकार के द्वारा इस योजना की 16 किस्तें जारी की जा चुकी है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17 वीं क़िस्त जून – जुलाई तक जारी होने की उम्मीद है . तो अगर आवेदन के बाद भी अभी तक इस योजना का लाभ नहीं मिला है तो आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की लाभार्थी सूची को देखने की ज़रूरत है. इस लेख के माध्यम से नयी लाभार्थी सूची से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी को विस्तारित ढंग से बताया गया है.
PM Kisan योजना में अपात्र होने का कारण
- अगर किसानों की आयु और खसरा / खतौनी में गलत जानकारी दी गई है तो उन्हें लाभार्थी सूची से बाहर कर दिया जाता है.
- कुछ किसानों ने गलत बैंक खाता संख्या या IFSC कोड दर्ज किया है.
- आवेदन करते समय आपने गलत जानकारी भर दी है .
- और अभी तक अगर किसानों ने e -KYC नहीं कराया है , इस स्थिति में उन्हें अपात्र घोषित कर दिया गया है.
- आपके परिवार का सदस्य पेंशन धारक है , या किसी भी सरकारी नौकरी में पदस्त है.
- अगर किसान आयकर दाता है तो उन्हें इस योजना के लाभ से बंचित कर दिया जायेगा.
- किसान लघु और सीमांत किसानों की श्रेणी में नहीं आता है.
PM Kisan Beneficiary status देखने की प्रक्रिया
- सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की वेबसाइट पर जाना है .
- अब आपको होम पेज पर “ Know Your Status “ के विकल्प पर क्लिक कर देना है.
- अब आपके समाने एक पेज खुल जायेगा .
- अब इस पेज में आपको रजिस्ट्रेशन नंबर , मोबाइल नंबर , कैप्चा तथा OTP को दर्ज करना है.
- इसके बाद अब आप अपना Beneficiary status को देख सकते है.
- इसका प्रिंट आउट लेकर भविष्य के लिए अपने पास रख सकते है.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि लाभार्थी सूची कैसे देखें
- सबसे पहले PM Kisan की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- होम पेज पर फार्मर्स कार्नर के सेक्शन में Beneficiary List के विकल्प को चुनना है.
- इसके बाद आपके समाने एक नया पेज खुलेगा , जिसमे कुछ जानकारी जैसे राज्य , जिला , ब्लाक , गाँव का चयन करना है.
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद Get Report के विकल्प को चुनना है और इसके बाद आपके सामने उस गाँव की लाभार्थी सूची आ जाएगी और आप यह चेक कर सकते है.
- इस सूची में अपना नाम और सभी जानकारी देख सकते है , अगर इस सूची में आपका नाम नहीं है तो Beneficiary status के माध्यम से देख सकते है की आपका आवेदन किस वजह से रिजेक्ट हुआ है या फिर क्या कारण है.
Important Links |
Check Status | Click Here |
Applicant Login | Click Here |
Sarkari Yojana | Click Here |
Home Page | Click Here |
Official Website | Click Here To Official Website |
Join WhatsApp Channel | Join Now |
Join Telegram Group | Join Group |
⇒Get Job Alert On⇐ |
New Sarkari Job ↵
SBI Apprentice Apply Online 2023
Last Date 21/09/2023 |
Indian Navy Tradesman Mate Online Form2023
Last Date 25/09/2023 |
Indian Air Force Agniveervayu Online Apply 2023
Last Date ; 17/08/2023 |
Patna High Court Personal Assistant Apply Online 2023
Last Date : 18/09/2023 |
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी सबसे पहले पाने के लिए निचे दिए गए Social Media से अवश्य जुड़े – |
|
Telegram Channel | WhatsApp Group |
For You Tube |
Disclaimer:- This website will not be responsible at all in case of minor and major mistake or inaccuracy i here by declare that all the information provide by this website is true and accurate according to recruitment notification or advertisement or information brochure ete. but sometimes might be happened mistake by website owner by any means just a typing error or eye deception or other or from recruiter side or our effort and intention is to provide correct details as much as possible .before taking any action please look into recruitment notification or advertisement or portal your will understanding our words; |