12th Chemistry Objective Question Chapter 12

12th Chemistry Objective Question Chapter 12

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Q.1. कार्बोक्सिलिक अम्ल का आयनीकरण हो सकता है। इस तथ्य के लिए मुख्य कारण क्या है ?
(A) α-हाइड्रोजन का अभाव :
(B) α-हाइड्रोजन की उच्च क्रियाशीलता
(C) कार्बोक्सिलिक आयन का अनुदाद स्थायीकरण
(D) हाइड्रोजन बंध
Ans – (B)

Q.2. फार्मिक अम्ल तथा एसीटिक अम्ल में अंतर किया जा सकता है। क्रिया द्वारा
(A) सोडियम के साथ
(B) मरक्यूरिक क्लोराइड के साथ
(C) 2, 4-डाइनाइट्रोफेनिल हाइड्रोजिन के साथ
(D) सोडियम एथॉक्साइड
Ans – (B)

Q.3. प्रतिक्रिया को क्या कहा जाता है ?
RCOCI + H2प्रतिक्रिया को क्या कहा जाता हैRCHO + HCI
(A) कैनिजारो प्रतिक्रिया
(B) रोजेनमुन्ड प्रतिक्रिया
(C) हैलोफॉर्म प्रतिक्रिया
(D) क्लेमेन्सन्स प्रतिक्रिया
Ans – (B)

Q.4. निम्न अभिक्रिया में Z क्या है ?
फिनोलनिम्न अभिक्रिया में Z क्या
(A) बेन्जीनामा
(B) टाल्युईन
(C) बेन्जल्डिहाइड
(D) बेन्जोइक अम्ल
Ans – (D)

Q.5. निम्न में से कौन-सा Br2/KOH के साथ N2गैस निकालता है ?
(A) NH2CONH2
(B) CH3CONH2
(C) HCONH2
(D) C6H5CONHCH3
Ans – (B)

Q.6. CH3CH2COOHयह यौगिक B हैयह यौगिक B है
(A) CH3CH2COCI
(B) CH3CH2CHO
(C) CH2 = CHCOOH
(D) ClCH2CH2COOH
Ans – (C)

Q.7. KMnO4 के साथ एथिल.बेन्जीन के ऑक्सीकरण द्वारा बननेवाला यौगिक है:
(A) बेन्जिल अलकोहल
(B) बेन्जोफीनोन
(C) एसिटोफीनोन
(D) बेन्जोइक अम्ल
Ans – (D)

Q.8. ऐल्डिहाइड कीटोन का सामान्य सूत्र है
(A) CnH2n+2O
(B) CnH2nO
(C) CnH2n-2O
(D) CnH2n+4O
Ans – (B)

Q.9. किस पदार्थ के जलीय घोल को फार्मलीन कहा जाता है।
(A) फार्मिक अम्ल
(B) फ्लोरोसीना
(C) फार्मल्डिहाइड
(D) फरफूल्डिहाइड
Ans – (C)

Q.10. CH3COOH एल्डोल Z, Z है।
(A) एल्डोल
(B) किटोल
(C) एसीटॉल
(D) ब्यूटेनॉल
Ans – (A)

Q.11. RCOOHएल्केन नाइट्राइलRCH2NH2 इसमें X की पहचान करें
(A) एल्केन नाइट्राइल
(B) एल्कीन आइसोनाइट्राइल
(C) एल्डोक्जाइम
(D) एल्कीन नाइट्रोइल
Ans – (A)

Q.12. निम्न में से किसमें कार्बन परमाणुओं की संख्या समान नहीं होती है जब कार्बोक्सिलिक अम्ल को ऑक्सीकरण द्वारा प्राप्त किया जाता है
(A) CH3COCH3
(B) CCI3CH2CHO
(C) CH3CH2CH2OH
(D) CH3CH2CHO
Ans – (A)

Q.13. मेथिल मैग्नीशियम ब्रोमाइड का कार्बोनीकरण एक कार्बनिक यौगिक देता है, जो प्राप्त किया जाता है
(A) ऐसीटोनाइड्राइल का खनिज अम्ल के साथ जल-अपघटन द्वारा
(B) मेथिल अल्कोहल का ऑक्सीकरण
(C) मेथिल आइसो सायनाइड का खनिज अम्लों के साथ जल-अपघटन
(D) मेथिल फार्मेट का खनिज अम्ल के साथ जल-अपघटन
Ans – (A)

Q.14. निम्न में से कौन-सा जल-अपघटन द्वारा एसीटिक अम्ल देता है ?
(A) एसीटल्डिहाइड सायनोहाड्रिन
(B) ऐसीटोन सायनोहाइड्रिन
(C) फार्मल्डिहाइड सायनोहाइड्रिन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans – (A)

Q.15. आपेक्षिक अम्ल शक्ति का सही क्रम किसमें प्रदर्शित होता है
(A) HCOOH > CH3COOH> CICH2COOH > C2H5COOH
(B) CICH2COOH > HCOOH > CH3COOH > C2H5COOH
(C) CH3COOH> HCOOH >CICH2COOH > C2H5COOH
(D) C2H5COOH > CH3COOH > HCOOH > ClCH2COOH
Ans – (B)

Q.16. निम्न में कौन-सा क्रम यौगिकों की अम्लता का सही क्रम हैः
(A) FCH2COOH > CH3COOH> BrCH2COOH> ClCH2COOH
(B) BrCH2COOH > ClCH2COOH > FCH2COOH > C2H5COOH
(C) FCH2COOH > ClCH2COOH > BrCH2COOH > C2H5COOH
(D) C2H5COOH> BrCH2COOH > ClCH2COOH> FCH2COOH
Ans – (C)

Q.17. निम्न में कौन-सा प्रबल अम्ल है ?
(A) HCOOH
(B) CH3COOH
(C) (CH3)2CHCOOH
(D) (CH3)3CCOOH
Ans – (A)

Q.18. कौन-सा सबसे प्रबल अम्ल है ?
(A) CH3OH
(B) CH3CH2OH
(C) C6H5COOH
(D) C6H5SO3H
Ans – (D)

Q.19. किसमें अधिकतम अम्लीय शक्ति होती है ?
(A) 0-नाइट्रोबेन्जोइक अम्ल
(B) m-नाइट्रोबेन्जोइक अम्ल
(C) p-नाइट्रोबेन्जोइक
(D) p-नाइट्रोफिनॉल
Ans – (A)

Q.20. अल्किल अल्कोहल को एक्रोलिन में परिवर्तित करनेवाला अभिकर्मक है:
(A) KMnO4
(B) H2O2
(C) MnO2
(D) OsO4
Ans – (C)

Q.21. किसमें तनु NaOH की उपस्थिति एल्डोल संघनन होता है ?
(A) सेलीसिलल्डिहाइड
(B) बेन्जोफिनॉन
(C) बेन्जल्डिहाइड
(D) एसिटल्डिहाइड व फार्मेल्डिहाइड का मिश्रण
Ans – (D)

Q.22. क्लीमेन्सन अपचयन होता है
(A) Pb की उपस्थिति में H2 के साथ
(B) NH2NH2/ग्लाइकॉल तथा KOH के साथ
(C) ईथर में LiAlH4 के साथ
(D) Zn – Hg तथा HCl के साथ
Ans – (D)

Q.23. कार्बोनिल यौगिक न्यूक्लियोफिलिक योग करते हैं क्योंकिः
(A) कार्बन तथा ऑक्सीजन परमाणु में विधुत ऋणात्मक अंतर होता है कि
(B) इलेक्ट्रोमेरिक प्रभाव होता है
(C) अधिक ऋणात्मक ऑक्सीजन कार्बन पर धन आवेश उत्पन्न करता है ।
(D) उपरोक्त कोई नहीं
Ans – (C)

Q.24. निम्न में से कौन-सा तथ्य OHCH2CH(OH)CHO के बारे में सही नहीं है ? यह
(A) 1, 3-डाईहाइड्रॉक्सी प्रोपेनॉन का एक समावयवी है
(B) एक तृतीयक अल्कोहलीय समूह द्वारा बनाता है
(C) ग्लूकोस की तरह समान मूलानुपाती सूत्र रखता है
(D) प्रकाशीय समावयवता प्रदर्शित कर सकता है
Ans – (B)

Q.25. निम्न में से कौन क्षारीय विलयन के साथ गर्म करने पर कैनीजारो अभिक्रिया नहीं देता है।
(A) CH3CHO
(B) (CH3)3 CCHO
(C) HCHO
(D) C6H5CHO
Ans – (A)

Q.26. यौगिक X अम्लीकृत K2Cr2O7 के साथ गर्म करने पर यौगिक Y देता है जो I2 तथा Na2CO3 के साथ क्रिया करके ट्राइआयोडोमिथेन देता है। यौगिक x हैः
(A) CH3OH
(B) CH3COCH3
(C) CH3CHO L E
(D) CH3CHOHCH3
Ans – (D)

Q.27. एलुमिनियम इथॉक्साइड की उपस्थिति में अल्डिहाइड ईस्टर में परिवर्तित हो जाता है ।
(A) स्किमिट अभिक्रिया
(B) एल्डोल संघनन
(C) बैकमान पुनर्व्यवस्था
(D) टिशेन्को अभिक्रिया
Ans – (D)

Q.28. KCN के साथ गर्म पर अम्लीकरण के द्वारा सायनोहाइड्रिन बनने के प्रति सबसे अधिक क्रियाशील यौगिक है।
(A) बेन्जल्डिहाइड
(B) p-नाइट्रोबेन्जल्डिहाइड
(C) फेनिल एसिटल्डिहाइड
(D) p-हाइड्रॉक्सी बेन्जल्डिहाइड
Ans – (D)

Q.29. निम्न में से कौन-सा यौगिक 50% सोडियम हाइड्राक्साइड विलयन से क्रिया करके अपने अल्कोहल तथा अम्ल देगा।
(A) ब्यूटेनल
(B) बेन्जल्डिहाइड
(C) फीनॉल
(D) बेन्जोइक अम्ल
Ans – (B)

Q.39. क्लोरोफॉर्म प्रकाश की उपस्थिति में ऑक्सीजन से प्रतिक्रिया कर बनाता है
(A) CO2
(B) Cl2
(C) COCl2
(D) CO
Ans – (C)

Q.40. ल्यूकस प्रतिकारक है
(A) अनार्द्र ZnCl2 + सान्द्र HCl
(B) अनार्द्र ZnCl2 + तनु HCl
(C) Zn + सान्द्र HCl
(D) ZnCl2 + सान्द्र गंधकाम्ल H2SO4
Ans – (A)

Q.41. निम्न में किस पदार्थ का व्यापारिक नाम फॉरमेलीन है
(A) फॉरमिक अम्ल
(B) क्लोरोफॉर्म
(C) मिथेनल का 40% जलीय विलयन
(D) पाराफॉरमलडिहाइड
Ans – (C)

Q.42. एसीटलडीहाइड के साथ क्लोरीन की अभिक्रिया से बननेवाला यौगिक है –
(A) CCl4
(B) CHCl3
(C) CCI3COCH3
(D) CCI3 .CHO
Ans – (D)

Q.43. गैटरमैन कोच प्रतिक्रिया में उपयोग होने वाला अभिकारक है
(A) Pd/BaSO4
(B) क्षारीय KMnO4
(C) अम्लीय KMnO4
(D) CO+ HCl
Ans – (D)

Q.44. किस यौगिक से बेनेडिक्ट विलयन अवकृत नहीं होता है।
(A) फॉरमलडिहाइड
(B) एसीटलडीहाइड
(C) ग्लूकोज
(D) एसीटीकएनहाइड्राइड
Ans – (D)

Q.45. एसीटल है
(A) किटोन
(B) डाइ इथर
(C) एल्डीहाइड
(D) हाइड्रोक्सीएल्डीहाइड
Ans – (B)

Q.46. निम्न में किसके बीच एल्डोल संघनन अभिक्रिया नहीं होगी।
(A) दो विभिन्न एल्डीहाइड के बीच
(B) दो विभिन्न किटोन के बीच
(C) एक एल्डीहाइड तथा एक किटोन के बीच
(D) एक एल्डीहाइड तथा एक एस्टर के बीच
Ans – (D)

Q.47. H2Nक एल्डीहाइड तथा एक एस्टर के बीचका IUPAC नाम है COOH
(A) 2-एमीनो-4-हाइड्रोक्सी बेन्जोइक एसीड
(B) 6-एमीनो-4-हाइड्रोक्सी बेन्जोइक एसीड
(C) 3-एमीनो-4-कार्बोनिक फेनॉल
(D) 2-कार्बोक्सी-4-हाइड्रोक्सी एनीलीन
Ans – (A)

Q.48. वह कार्बोक्सिलीक अम्ल जो टॉलेन्स अभिकारक को अवकृत करता है ।
(A) HCOOH
(B) CH3COOH
(C) CH3CH2COOH
(D) इनमें से सभी
Ans – (A)

Q.49. एसीटल्डिहाइड का SeO के साथ ऑक्सीकरण पर बनाता है
(A) एथेनोइक अम्ल
(B) मेथेनोइक अम्ल
(C) ग्लाइऑक्सल
(D) ऑक्सेलिक अम्ल
Ans – (C)

Q.50. कार्बोनिल यौगिक का H2NNH2 तथा KOH द्वारा अपचयन के दौरान प्रथम मध्यस्थ है
(A) RC ≡ C
(B) RCONH2
(C) RC ≡ NH
(D) RCH ≡ NNH2
Ans – (D)

Q.51. जब इथेनल को फेहलिंग विलयन के साथ गर्म किया जाता है तो यह अवक्षेप देता है:
(A) Cu का
(B) CuO का
(C) Cu2O का
(D) Cu + Cu2O + CuO का
Ans – (C)

Q.52. एसीटोन सान्द्र H2SO4 के साथ गर्म करने पर देता है ?
(A) मैसीटिलीन
(B) मैसीटिल ऑक्साइड
(C) फोरोन
(D) जाइलीन
Ans – (A)

Q.53. एसीटोफिनॉन से एसीटल्डिहाइड के पृथक्करण में अभिकर्मक प्रयोग होता है:
(A) NaHSO3
(B) C6H5NIHNH2
(C) NH2OH
(D) NaOHU/I2
Ans – (A)

Q.54. नाभिकस्नेही योग निम्न में सर्वाधिक अनुकूल हैः
(A) CH3CHO
(B) CH3CH2CH2-O-CH3
(C) (CH3)2C = O
(D) CH3CH2CHO
Ans – (A)

Q.55. एक कार्बोनिल यौगिक हाइड्रोजन सायनाइड से क्रिया करके साइनोहाइड्रिन बनाते हैं जलांशन करके α हाइड्रॉक्सी अम्ल का रेसेमिक मिश्रण बनता है। कार्बोनिल यौगिक है:
(A) फार्मल्डिहाइड
(B) एसिटल्डिहाइड
(C) एसीटोन
(D) डाइएथिल कीटोन
Ans – (B)

Q.56. निम्न में से कौन-सा यौगिक जलीय सोडियम हाइड्राक्साइड से क्रिया करके अपने अल्कोहल तथा अम्ल में बदलता है
(A) C6H5CHO
(B) CH3CH2CHO
(C)निम्न में से कौन-सा यौगिक जलीय सोडियम हाइड्राक्साइड
(D) C6H5CH2CHO
Ans – (A)

Q.57. निम्न में से कौन-सा आयोडोफार्म परीक्षण नहीं देता है। सामान
(A) इथेनला
(B) इथेनॉल
(C) पेन्टेन-2-ओन
(D) पेन्टेन-3-ओन
Ans – (D)

Q.58. प्रोपिओनल्डिहाइड तनु NaOH के साथ गर्म करने पर देता है:
(A) CH3CH2COOCH2CH2CH3
(B) CH3CH2CH(OH)CH(CH3)CHO
(C) CH3CH2CHOHCH2CH2CHO
(D) CH3CH2COCH2CH2CHO
Ans – (B)

Q.59. इलेक्ट्रॉन-स्नेही प्रतिस्थापन के प्रति सर्वाधिक क्रियाशील होगा ?
(A) नाइट्रोबेंजीन
(B) एनीलीन
(C) ऐनीलीन हाइड्रोक्लोराइड
(D) N-ऐसीटल ऐनिलीन
Ans – (B)

Q.60. निम्नलिखित में किस विधि से मेथिल ऐमीन बनाया जाता है ?
(A) वुर्ट्ज अभिक्रिया
(B) हॉफमान ब्रोमऐमाइड अभिक्रिया
(C) फ्रिडल-क्राफ्ट अभिक्रिया
(D) कोल्बे अभिक्रिया
Ans – (B)

Q.61. निम्नलिखित में कौन आइड्रोफार्म अभिक्रिया नहीं देता है ?
(A) CH3CH2OH
(B) CH3OH
(C) CH3CHO
(D) C6H5COCH3
Ans – (B)

Q.62. निम्नलिखित में किसका उपयोग फार्मेलिन के रूप में होता है ?
(A) HCHO
(B) CH3CHO
(C) CH3CH2CHO
(D) CH3COCH3
Ans – (A)

Q.63. लैन्थेनाइट के सबसे सामान्य एवं स्थायी ऑक्सीकरण अवस्था है ।
(A) +II
(B) +IV
(C) +VII
(D) +III
Ans – (D)

Q.64. अभिकर्मक, जो ऐल्डिहाइड और कीटोन दोनों के साथ अभिक्रिया करता है, वन
(A) टॉलेन्स अभिकर्मका
(B) फेहलिंग विलयन ।
(C) शिफ अभिकर्मक
(D) ग्रिग्नार्ड अभिकर्मक
Ans – (D)

Q.65. C2H5NH2 एवं C6H5INH2 में विभेद में निम्नलिखित में कौन अभिकर्मक उपयोगी होता है ?
(A) हिंसबर्ग अभिकर्मक म
(B) β-नेफ्थॉल का कि
(C) CHCl3/KOH
(D) NaOH
Ans – (B)

Q.66. ऐसिटलडिहाइड फेहलिंग घोल को निम्नलिखित में किसमें अवकृत करता है
(A) कॉपर धातु
(B) क्यूप्रस ऑक्साइड
(C) क्यूप्रिक ऑक्साइड
(D) क्यूप्रस ऑक्साइड एवं क्यूप्रिक ऑक्साइड का मिश्रण
Ans – (B)

Q.67. ऐसीटैल्डिहाइड की अभिक्रिया क्लोरीन के साथ होने पर निम्नलिखित में कौन बनता है ?
(A) ऐसीटिल क्लोराइड
(B) क्लोरल
(C) डाइक्लोरोऐसीटिक अम्ल
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – (B)

Q.68. CH3COCH3 एवं HCN की अभिक्रिया से सायनाहाइड्रिन का बनना निम्नलिखित में किसका उदाहरण है ?
(A) इलेक्ट्रॉनस्नेही प्रतिस्थापन
(B) नाभिकस्नेही प्रतिस्थापन यातायात
(C) नाभिकस्नेही योग
(D) इलेक्ट्रॉनस्नेही योग
Ans – (C)

Q.69. अभिक्रिया RCH2CH2COOHटीमर-टीमैन अभिक्रियाRCH2CH-COOH को कहते हैं
(A) टीमर-टीमैन अभिक्रिया
(B) HVZ अभिक्रिया
(C) कैनीजारो अभिक्रिया
(D) सेण्डमेयर अभिक्रिया
Ans – (B)

Q.70. CH3MgBr के साथ CO2 की अभिक्रिया से प्राप्त पदार्थ का जलाशन कराने पर बना हुआ पदार्थ है
(A) CH3COOH
(B) HCOOH COOH
(C)  की अभिक्रिया से प्राप्त पदार्थ का जलाशन कराने पर बना हुआ
(D) उपरोक्त में सभी
Ans – (A) 

अतः आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हमें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आप इस आर्टिकल को लाइक शेयर एवं एक प्यारा सा कमेंट जरूर करें धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!