Bank Account Link Aadhar Seeding Online- बैंक खातों में आधार Seeding ऑनलाइन लिन्क होना शुरू, ऐसे करें
Update On : 22-09-2023
Bank Account Link Aadhar Seeding Online: नमस्कार दोस्तों यदि आप भी किसी भी प्रकार के सरकारी योजना का पैसा का लाभ लेते हैं तो अब सरकार सभी पैसा को आधार के माध्यम से ही भेजती है ऐसे में अगर आप चाहते हैं अलग-अलग प्रकार के सरकारी योजना का पैसा सीधे आपके बैंक खाता में जमा होते रहे तो आप को Bank Account ko Aadhar Seeding Link Online करवाना होगा अगर आप अपने बैंक खाता को आधार सीडिंग नहीं करवाते हैं तो फिर आपको सरकारी योजना का पैसा आने में काफी ज्यादा परेशानी होगी
आपको बता दें कि, ऑनलाइन माध्यम से अपने अपने बैंक खाते को Aadhar Seeding करने के लिए आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए ताकि आप आसानी से ओटीपी के माध्यम से इसे सत्यापित करके आप इसका लाभ प्राप्त कर सके
इस आर्टिकल के अंत में सभी महत्वपूर्ण लिंक उपलब्ध कराई जाएगी जहां से आप आसानी से अपने बैंक खाता को Aadhar Seeding कर सकते हैं और इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं
Bank Account Link Aadhar Seeding Online-
आज के इस आप सभी पाठ को व बैंक खाता धारकों को हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत करते हैं इस लेख में आपको विस्तार से Bank Account Link Aadhar Seeding Online के बारे में बताएंगे ताकि आप आसानी से इस आर्टिकल की मदद से अपने बैंक खाता को Aadhar Seeding Link करा सकते हैं जिसकी पूरी जानकारी प्रदान की जाएगी
आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि, Bank Account Link Aadhar Seeding Online और ऑफलाइन दोनों माध्यम से किया जाता है अगर आप अपने खाते को आधार सेटिंग नहीं करवाते हैं तो सरकार द्वारा भेजी जाने वाली राशि का लाभ आपके खाता में नहीं प्राप्त होगा क्योंकि अब जो भी पैसा है सरकार भेजती है वह पैसा आपके आधार सीडिंग बैंक खाते में ही जाती है इसलिए आप सभी को आधार से लिंक कराना अति आवश्यकता है
How to Check Bank Account ko Aadhar Seeding Link Status Online?
यदि आप सभी यश चेक करना चाहते हैं कि बैंक खाता Aadhar Seeding है या नहीं तो आपको नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो निम्न प्रकार है-
- Bank Account ko Aadhar Seeding Link Status को चेक करने के लिए सबसे पहले इन की आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है जो इस प्रकार होगा
- अब आपको यहां पर अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा और सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा
- अंत में आपको आपका स्टेटस दिखा दिया जाएगा कि आपके आधार से कौन से बैंक आधार सीडिंग है
उपरोक्त स्टेप्स को फॉलो करके वापस आने से घर बैठे चेक कर सकते हैं आपके आधार से कौन से खाता लिंक है
Bank Account ko Aadhar Seeding Link Online कैसे करें?
यदि आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से अपने बैंक खाता को Aadhar Seeding करना चाहते हैं तो आपको नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो निम्न प्रकार है-
- Bank Account ko Aadhar Seeding Link Online करने के लिए सबसे पहले आपको अपने बैंक के NPCI Link पेज पर आना होगा हालांकि सभी बैंक ऑनलाइन फैसिलिटी उपलब्ध नहीं कराती है उदाहरण के लिए पंजाब नेशनल बैंक कि अगर आप ग्राहक है तो ऑनलाइन प्रक्रिया को अपना सकते हैं
- पंजाब नेशनल बैंक में एनपीसीआई लिंक करने के लिए सबसे पहले इनके सीधे एनपीसीआई लिंक वाले पेज पर आना होगा जो इस प्रकार होगा
- होम पेज पर आने के बाद आपको अपना अकाउंट नंबर दर्ज करना होगा और सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा
- उसके बाद आप के आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उस ओटीपी को दर्ज करना होगा और Validate button पर क्लिक करना होगा और
- अतः इस प्रकार आप आसानी से अपने बैंक को आधार सीडिंग ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं
Bank Account Link Aadhar Seeding Online- Overview | |
Article Name | Bank Account Link Aadhar Seeding Online |
Article Type | Aadhar Seeding Link |
Mode | Online + Offline |
Link Charges | Nill |
Bank | All Bank |
Official Website | Click Here |
Join WhatsApp Group | Click Here For Join Group |
ऑफलाइन माध्यम से अपने खाता को Aadhar Seeding कैसे करें?
हमारे सभी बैंक खाताधारक जो ऑफलाइन माध्यम से अपने अपने बैंक खाते को Aadhar Seeding सीलिंग करना चाहते हैं उन्हें नीचे बताई गई सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो इस प्रकार है-
- सबसे पहले अपने बैंक खाता को Aadhar Seeding से लिंक करने के लिए अपने नजदीकी बैंक शाखा कार्यालय में जाना होगा
- जहां पर आप को Aadhar Seeding Form प्राप्त करना होगा जो इस प्रकार होगा
- अब आप को ध्यान पूर्वक इस फॉर्म को भरना होगा
- मांगे जाने वाले सभी जानकारी एवं सभी आवश्यक दस्तावेजों पर अपना हस्ताक्षर करके उस फॉर्म के साथ अटैच करना होगा
- अंत में इस फॉर्म के साथ अपने सभी दस्तावेजों को बैंक कार्यालय में जमा कर देना होगा
पता उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपने बैंक खाते को आधार सेटिंग कर सकते हैं
Bank Account Link Aadhar Seeding Important Links |
Download Aadhar Seeding Form | Click Here |
NPCI Link | Click Here |
Check Aadhar Seeding Status | Click Here |
Aadhar Seeding PNB OTP Based | Click Here |
Sarkari Yojana | Click Here |
Official Website | Click Here To Official Website |
Join Telegram Group | Click Here To Join Group |
⇒Get Job Alert On⇐ |
New Sarkari Job ↵
SBI Apprentice Apply Online 2023
Last Date 21/09/2023 |
Indian Navy Tradesman Mate Online Form2023
Last Date 25/09/2023 |
Indian Air Force Agniveervayu Online Apply 2023
Last Date ; 17/08/2023 |
Patna High Court Personal Assistant Apply Online 2023
Last Date : 18/09/2023 |
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके
Jobs & शिक्षा से जुड़ी सभी जानकारी सबसे पहले पाने के लिए निचे दिए गए Social Media से अवश्य जुड़े – |
|
Telegram Channel | WhatsApp Group |
For You Tube |
Disclaimer:- This website will not be responsible at all in case of minor and major mistake or inaccuracy i here by declare that all the information provide by this website is true and accurate according to recruitment notification or advertisement or information brochure ete. but sometimes might be happened mistake by website owner by any means just a typing error or eye deception or other or from recruiter side or our effort and intention is to provide correct details as much as possible .before taking any action please look into recruitment notification or advertisement or portal your will understanding our words; |